पटना : देश में कोरोना वायरस से पहली बार कोई नेता संक्रमित हुआ है। अब तक डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग के अफसर, पुलिस पदाधिकारी और जवान, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन पहली बार एक नेता वायरस से संक्रमित हुआ है। जी हां, दिल्ली के करोल बाग के विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। विधायक ने कहा कि उनमें इस वायरस का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके भाई की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने कहा कि वे क्षेत्र में राहत कार्य में जुटे थे। इस दौरान ही उनमें संक्रमण फैला है।
दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 223 नए मरीज मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 3378 पहुंच गई है।