पटना : एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उनके निधन के बाद इस फिल्म से जुड़े लोग शूटिंग पूरी करने में जुट गए हैं। खास बात यह है कि ऋषि कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का नाम है- शर्माजी नमकीन। फिल्म में अपने किरदार की शूटिंग ऋषि पूरी कर चुके थे। शर्माजी नमकीन को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के निर्देशन में बनाया जा रहा है। इस फिल्म की सफलता को लेकर एक्ट्रेस जूही चावला ने दिसंबर 2019 में एक ट्वीट किया था।
रितेश और फरहान जुटे फिल्म पूरी करने में
एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद इस फिल्म को पूरी करने कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि लॉकडाउन के कारण शर्माजी नमकीन की फिल्म शूटिंग नहीं हो पाएगी। लेकिन, ऋषि कपूर को हर कोई चाहता है और इसलिए फिल्म की शूटिंग पूरी कर इसे जल्द रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है।