पटना : अमेरिका में कोरोना से लोगों को बचाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हफ्ते में दो बार भारत से मदद की गुहार लगा चुके हैं। तीन दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर ट्रंप ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा मांगी थी। जिस पर मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। ऐसे में अमेरिका में कोरोना से लोगों की हो रही मौत को देखते हुए ट्रंप ने फिर मदद की गुहार लगाई है। साथ ही मदद नहीं मिलने पर भारत को आगे मदद नहीं करने की चेतावनी दी है। ऐसे ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कहा। उन्होंने कहा कि भारत मलेरियारोधी दवा के निर्यात से रोक हटाए।
अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
बता दें कि अमेरिका में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जबकि मरने वालों की संख्या हजार पार कर गई है। वहीं अब अमेरिका में जू में एक बाघिन को भी कोरोना होने की खबर सामने आई है। ऐसे में ट्रंप को अब भारत के अलावा किसी और से मदद की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।