Covid-19 : कोरोना से महिला मंत्री की मौत, राबड़ी आवास के 13 कर्मी पॉजिटिव

पटना : उत्तरप्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण की रविवार को कोरोना के कारण मौत हो गई। दो हफ्ते पहले मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लखनऊ के एसपीजीआई में कमलरानी का इलाज चल रहा था। ये घाटमपुर से विधायक थीं। इधर, राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में राबड़ी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिम्स में कोरोना जांच हो चुकी है। राहत की बात है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि इस हफ्ते फिर उनकी जांच होनी है। हाल में लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय कोरोना संक्रमित निकले हैं। चंद्रिका पटना एम्स में भर्ती हैं।

झारखंड में 24 घंटे में मिले 822 नए मरीज
झारखंड में भी कोरोना का संक्रमण जुलाई से काफी बढ़ने लगा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 822 नए मरीज मिले हैं। सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 12188 हो गई है। जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। कुल 115 संक्रमित जान गंवा चुके हैं। 7560 मरीजों का इलाज जारी है। 4513 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *