रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे साइबर अपराधी, 3 जिलों में छापेमारी के बाद 12 गिरफ्तार

पटना : कोरोना काल में सबसे ज्यादा डिमांड वाली रेमडेसिविर की कालाबाजारी थम नहीं रही है। ऐसे में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अनुसार सूबे में रेमडेसिविर की कालाबाजारी साइबर अपराधी कर रहे हैं। आर्थिक अपराध इकाई ने नालंदा, नवादा और शेखपुरा में छापेमारी की। इन जगहों में छापेमारी के बाद 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नालंदा से 5 और नवादा से 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। ईओयू ने पूरे मामले के खुलासे और साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई थी। इस टीम की मॉनिटरिंग एडीजी नैय्यर हसनैन खान कर रहे थे। जबकि एएसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में विशेष साइबर टीम बनाई गई है।

ईओयू ने ऐसे चलाया पूरा ऑपरेशन
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जानकारी ली। इन नंबरों का लोकेशन नालंदा, नवादा और शेखपुरा में मिला। ईओयू के एडीजी ने तीनों जिलों के एसपी से बात की और कार्रवाई का निर्देश दिया। फिर इन तीनों जिलों में ईओयू की टीम गई। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम औ लैपटॉप बरामद हुए हैं। नालंदा में 47250 रुपए भी मिले हैं।

केंद्र अब बिहार को देगा डेढ़ लाख रेमडेसिविर
केंद्र सरकार ने बिहार को रेमडेसिविर देने का कोटा बढ़ा दिया है। अब केंद्र से बिहार को डेढ़ लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेंगे। पहले 87500 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलते थे। इसके साथ ही राज्य सरकार ने जिलों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के आवंटित मात्रा में परिवर्तन कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार अब सभी जिलों के सिविल सर्जन को 50 प्रतिशत रेमडेसिविर सरकारी अस्पतालों और शेष कुछ निजी अस्पतालों को वितरण करने के लिए कहा है।

रेमडेसिविर सिर्फ डॉक्टरों की निगरानी में लें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन में यह स्पष्ट कहा है कि कोई भी कोरोना मरीज डॉक्टर की निगरानी में ही रेमडेसिविल लें। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज तो बिल्कुल भी इसका इस्तेमाल नहीं करें। मुंह से खाने वाले स्टेरॉयड हल्के लक्षण में नहीं लेनी है। बुखार और खांसी के सात दिन बाद भी है तो डॉक्टर की सलाह पर स्टेरॉयड की हल्की डोज ले सकते हैं।

बिहार में 15 जगहों पर लगेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सूबे में 15 जगहों पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे। इनमें रोहतास के डेहरी ऑनसोन, वैशाली के महुआ, नवादा के रजौली, पश्विम चंपारण के नरकटियागंज, सीवान के महाराजगंज, मधुबनी के जयनगर, भोजपुर के जगदीशपुर, बक्सर के डुमरांव, पटना के मसौढ़ी, समस्तीपुर के पटौरी, पूर्णिया के बनमनखी, अररिया के फारबिसगंज, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, बेगूसराय के बलिया, भागलपुर के कहलगांव मं ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *