बिहार में कोरोना से मौत शुरू, एनएमसीएच में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

पटना : कोरोना की तीसरी में बिहार में मौत का सिलसिल शुरू हो गया है। बुधवार को राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच में 65 वर्षीय संक्रमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरीज बख्तियारपुर का रहने वाला था। चार फरवरी को बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती हुआ था। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि पटना में संक्रमण गंभीर हो गया है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। बता दें मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार सूबे में 893 नए मरीज मिले थे। अब सूबे में कुल संक्रमित 2222 हो गए हैं।

पटना में रिकॉर्ड 565 नए मरीज मिले हैं
मंगलवार को राजधानी पटना में रिकॉर्ड 565 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण मामले में दूसरे नंबर पर गया है, जहां 99 नए मरीज मिले। वहीं, मुजफ्फरपुर में 47 और वैशाली-समस्तीपुर में 10-10 नए केस सामने आए हैं।

सरकार ने लगाई कई पाबंदियां
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नीतीश सरकार ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। नाइट कर्फ्यू लागू है। वहीं, सरकारी और गैर कार्यालयों को 50 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश है। सभी धार्मिक स्थल, पार्क, जिम और स्विमिंग पूल बंद करने के आदेश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *