आमिर खान के तलाक से चीन में जबर्दस्त आक्रोश, एक्टर की लोकप्रियता में भारी गिरावट

पटना : दो दिन पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेस्निस्ट आमिर खान ने अपने तलाक की घोषणा की है। आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को भी तलाक दे दिया। इसके बाद देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में आमिर के फैंस में उनको लेकर गुस्सा बढ़ा है। पड़ोसी देश चीन में एक्टर के तलाक की खबर के बाद से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। इस कारण चीन में आमिर की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन में उनके फैंस को यह फैसल बिल्कुल पसंद नहीं आया है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान उन कलाकारों में से हैं, जो चीन के घर-घर में जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों का चीनियों का बेसब्री से इंतजार होता है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार ही आमिर खान की फिल्में चीन में रिकॉर्ड कमाई करती हैं। अब उनकी तलाक की खबर से चीनी फैंस एक्टर की जबर्दस्त आलोचना कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आमिर के फैंस उनके इस फैसले को गलत ठहरा रहे हैं।

दोनों शादियों पर चर्चा और तलाक पर गुस्सा
चीन में आमिर खान की दोनों शादियों की खूब चर्चा हो रही है। फैंस उनकी दोनों पत्नियों से तलाक पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। चीनी फैंस सोशल मीडिया वीबो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस ने कहा कि आमिर ने पहले 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक दिया। फिर 2005 में किरण राव से शादी की और अब इन्हें भी तलाक दे दिया। इससे पहले चीनी फैंस आमिर को एक संस्कारी, सभ्य, व्यवहारिक और आदर्श व्यक्ति के रूप में देखते थे। अब तलाक की खबर से उनकी नकारात्मक छवि बन रही है। चीनी फैंस का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि जिस एक्टर को उन्होंने इतना प्यार दिया और जिस एक्टर ने फिल्म के जरिए प्यार की एक छवि बनाई थी, वो तलाक ले सकता है।

कुछ फैंस बोले-बेहद निजी मामला, हमें आलोचना नहीं करनी चाहिए
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने कहा कि यह आमिर खान का बेहद निजी मामला है। इसमें किसी दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए। वे लंबे समय से एक साथ फिल्में कर रहे हैं, चैरिटी का काम साथ कर रहे हैं और मेरा मानना है कि राव और खान अलग होने के बाद भी दोस्त हैं। हमें उनके अलग रहने के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

चीन में आमिर की पहली फिल्म थ्री इडियट्स हुई थी रिलीज
आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स चीन में पहली बार रिलीज हुई थी। 2011 में यह फिल्म वहां जबर्दस्त कमाई की थी। चाइनीज मीडिया रिव्यू प्लेटफॉर्म डौबन ने फिल्म को 9.2 रिव्यू स्कोर दिया था। यही कारण है कि आमिर को चीनी फैंस अंकल एमआई कहते हैं। इसके बाद फिल्म दंगल ने भी चीन में खूब सराहना बटोरी। फिल्म ने रिकॉर्ड 1.2 बिलियन युआन यानी 180 मिलियन डॉलर कमाई की थी। 2018 में आमिर ने चीन जाकर फिल्म सेक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन किया था। यह फिल्म वहां भारतीय कमाई से नौ गुना ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ने चीन में 124 मिलियन डॉलर कमाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *