पेटीएम दे रही इंट्रेस्ट फ्री लोन, Postpaid Mini किया शुरू

पटना : पेटीएम यूजर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। कंपनी ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस का नाम- Postpaid Mini है। इसके तहत कंपनी अपने कस्टमर को 250 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त (Intrest free) लोन दे रही है। कंपनी अपने कस्टमर से 30 दिनों तक ब्याज नहीं लेगी। पेटीएम ने इसके लिए आदिल्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड (Adity Birla Finance Limited) से पार्टनशिप की है। पेटीएम ने कहा कि कोरोना काल में हमारे यूजर्स इस नई सेवा का लाभ लेकर अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। Paytm Postpaid Mini के तहत 60 हजार रुपए का तत्काल क्रेडिट दिया जा रहा है। साथ ही 250 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जा रहा है। इस लोन के जरिए यूजर्स अपना मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी जैसे कई चीजों के बिल का भुगतान कर सकता है। खास बात है कि इस योजना को लेकर किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज या एनुअल चार्ज नहीं लिया जाएगा। बता दें पेटीएम पोस्ट पेड मिनी ( Paytm Postpaid Mini) फिलहाल 550 शहरों में है।

इकोनॉमी में बढ़ाना चाहते हैं खपत
कंपनी के सीईओ भावेश गुप्ता ने कहा कि इस नई सर्विस के जरिए हम इकोनॉमी में खपत बढ़ाना चाहते हैं। इससे वित्तीय अनुशासन भी आएगा। इन्होंने बताया कि पेटीएम पोस्टपेड मिनी के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में मर्चेंट स्टोर पर इसका इस्तेमाल हो सकेगा। या पॉपुलर इंटरनेट एप, किराना स्टोर, पेट्रोल पंप, दवा की दुकान, मॉल आदि में इससे भुगतान किया जा सकेगा।

दुनिया का सबसे छोटा 4 जी स्मार्टफोन
दुनिया का सबसे छोटा 4 जी स्मार्टफोन जल्द आने वाला है। Mony Mist वह फोन है, जिसे दुनिया का सबसे छोटा 4 जी स्मार्टफोन बताया जा रहा है। यह फोन हथेली में फीट हो जाता है। फोन देखने में बिल्कुल आईफोन की तरह है। कंपनी ने इस फोन के डिजाइन को आईफोन 4 की तरह डिजाइन कराया है। ऐसा करके कंपनी स्टीव जॉब्स को श्रद्धांजलि देना चाहती है। फोन एंड्रॉयड पाई ओएस के साथ आता है। फोन क्राउड फंडिंग वेबसाइट्स पर 99 डॉलर पर उपलब्ध है। फिलहाल सेल शुरू नहीं हुई है। ओपन मार्केट में कंपनी इसे 11 हजार रुपए में लांच कर सकती है।

फोन की फीचर्स क्या
फोन 89.5 एमएम लंबा, 45.5 एमएम चौड़ा, थिकनेस 11.5 एमएम है। फोन में 480*854 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी रैम औ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। फोन में मीडिया टेक का MT6735 चिपसेट का प्रोसेसर है। 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा है। फोन में 1250 एमएच की बैट्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *