पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अगर, वेबसाइट नहीं खुल रहा है तो परीक्षार्थी SMS करके रिजल्ट जान सकते हैं। रिजल्ट जानने के लिए BSEB10 -space- ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। मैट्रिक का रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जारी कर दिया है। परीक्षा में 15 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। सरकार टॉपर्स को हर महीने 1200 रुपए देगी।
सिमुलतला विद्यालय का फिर दिखा जलवा
जमुई जिले स्थित सिमुलतला आवासी विद्यालय के विद्यार्थियों को जलवा इस साल भी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में दिखा है। पिछले पांच साल से इस विद्यालय के बच्चे लगातार टॉप कर रहे हैं। मैट्रिक के रिजल्ट में टॉप-10 पर इनका ही कब्जा होता है।