पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार की दोपहर 12:45 बजे जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे। इनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी रहेंगे। बता दें कि इस साल 15 लाख विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है और रिजल्ट करीब 85 फीसदी रहने की संभावना है। पिछले साल से यह पांच फीसदी ज्यादा रहेगा। इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है।
सिमुलतला विद्यालय का फिर दिख सकता है जलवा
जमुई जिले स्थित सिमुलतला आवासी विद्यालय के विद्यार्थियों को जलवा इस साल भी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में दिख सकता है। पिछले पांच साल से इस विद्यालय के बच्चे लगातार टॉप कर रहे हैं। मैट्रिक के रिजल्ट में टॉप-10 पर इनका ही कब्जा होता है।