NEET Result:शोएब आफताब टॉपर, आकांक्षा सेकेंड टॉपर, टॉप-50 में बिहार का पृथ्वीराज

पटना : नीट के ऑल इंडिया टॉपर शोएब आफताब हैं। दूसरे नंबर उत्तरप्रदेश की आकांक्षा सिंह है। इन दोनों 720 अंक हैं। ऐसे में कम उम्र के आधार पर शोएब आफताब ऑल इंडिया टॉपर घोषित हुए। बता दें शुक्रवार को रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें देश के टॉप-50 में बिहार से सिर्फ पृथ्वीराज सिंह हैं। इनके पिता धर्मेंद्र कुमार बैंक मैनेजर हैं। मां शशि नंदिनी गृहिणी हैं। पृथ्वीराज ने बताया कि वह हर टेस्ट में बेहतर करते थे। अपनी तैयारी एनसीआरटी के आधार पर की।

बिहार के 46327 छात्र सफल
नीट परीक्षा में एमबीबीएस की 83 सीट है। इस परीक्षा में बिहार से 83038 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें 46327 छात्र-छात्राएं सफल हुए। परीक्षा में माइनस मार्किंग के बावजूद शोएब आफताब और आकांक्षा सिंह को 720 अंक आए हैं। ये दोनों ऐसा करने वाले पहले स्टूडेंट हैं। नीट में सफल छात्र-छात्राएं देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *