प्लुरल्स की नहीं रहीं पुष्पम प्रिया, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, सुषमा का भी सपना टूटा

पटना : पुष्पम प्रिया चौधरी और उनकी पार्टी प्लुरल्स को बड़ा झटका है। अब पुष्पम प्रिया को निर्दलीय चुनाव लड़ना होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, उनकी पार्टी प्लुरल्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इस कारण बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने नामांकन के दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद यह निर्णय लिया है। बता दें दूसरे चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन का अंतिम समय था। शनिवार को आवेदनों की स्क्रूटनी की गई।

नितिन नवीन की राह हुई आसान
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन की राह अब आसान हो गई है। उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी सुषमा साहू मैदान से हट गईं हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सुषमा के नामांकन को रद्द कर दिया है। नामांकन फॉर्म भरने के दौरान सुषमा ने अपना शपथ पत्र ही नहीं भरा, जिसकी वह से उनका नामांकन रद्द हो गया है। गौरतलब है कि सुषमा साहू की इस क्षेत्र में बेहद अच्छी छवि है। वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं थीं। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य और बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *