Ratna Purkayastha with Singer Devi and Siddhant Vats for Patna Mayor Election-Bihar Aaptak

मुझे हर वर्ग के लोगों का प्यार मिल रहा, जीत मेरी ही होगी: रत्ना पुरकायस्थ

पटना नगर निगम का चुनाव 28 दिसंबर यानी बुधवार को हो रहा है। चुनाव कैम्पेन में हर कैंडिडेट ने अपने-अपने अंदाज में लोगों से वोट देने की अपील की है। सबकी जीत के अपने अपने समीकरण हैं। मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहीं डॉ रत्ना पुरकायस्थ को शहर के हर वर्ग का समर्थन मिलता दिख रहा है। भोजपुरी की फेमस सिंगर देवी ने भी डॉ रत्ना पुरकायस्थ के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की है।

बता दें कि डॉ रत्ना पुरकायस्थ को पटना के एक बड़े प्रबुद्ध वर्ग का साथ मिल रहा है। महिलाओं और छात्राओं के लिए डॉ रत्ना रोल मॉडल के रूप में जानी जाती हैं। डॉ रत्ना की पहचान और सम्मान मीडिया के एक बड़े वर्ग में भी है। जिस वक्त लड़कियां कॉलेज जाने में हिचकिचाती थीं उस वक्त रत्ना मीडिया की पढ़ाई कर रही थीं। मीडिया में उनकी सबसे पहचान तो है ही, आमलोगों के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि मेयर पद के चुनाव में वे सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं।

डॉ रत्ना पटना दूरदर्शन की निर्देशिका रह चुकी हैं। ईमानदार और सबके दिल के करीब रहने वाली अधिकारी के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुकीं डॉ रत्ना को अफसरों को हैंडल करना, प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत रखना सहित कामों में महारत हासिल है, जो मेयर के लिए बहुत कारगर होगा।

डॉ रत्ना पुरकायस्थ की पटना के प्रबुद्ध वर्ग में अच्छी खासी पकड़ है। रत्ना की मजबूती पटना के साढ़े छह लाख कायस्थ मतदाता भी हैं। रत्ना के साथ घूम रहे लोगों ने एक बड़ी बात बताई कि वे जिस क्षेत्र में घूम रही हैं उस क्षेत्र में कोई न कोई ऐसी महिला मिल रही है जिसे कभी न कभी कहीं न कहीं डॉ रत्ना से रोजगार या अन्य विषयों में उन्हें मदद मिली हो। ऐसे लोग उनके साथ गोलबंद हो रहे हैं। डॉ रत्ना की पकड़ कायस्थ के अलावे अन्य जातियों में भी काफी है।

पटना मेयर : कौन किसपर भारी, सबकी अपनी-अपनी तैयारी

डॉ रत्ना पुरकायस्थ को सिर्फ पटना की महान जनता पर भरोसा है, जो उन्हें इस बार जरूर मौका देगी। उनका कहना है कि पिछले कई सालों से महिला मेयर होने के बावजूद भी बुनियादी समस्याएं ज्यों की त्यों है। आज भी शहर में किसी महिला को शौच लग जाए तो उसे काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले शहर की बुनियादी समस्याओं को दूर करेंगी। सड़क बिजली पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के लिए मोहल्ला वार्ड कमेटियों का गठन भी करेंगी। जलजमाव वाले इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था करने को बात भी की।

https://fb.watch/hGOjA5FGDj/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *