बिहार पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान भिड़े प्रत्याशी समर्थक, पुलिस ने की लाठीचार्ज

पटना : बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की मतगणना के दौरान कई जगहों पर बवाल हो रहा है। लखीसराय जिले में भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती के दौरान दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। अब शांतिपूर्ण मतगणना की जा रही है। दरअसल, मतगणना के दौान दो मुखिया प्रत्याशियों ने जीत की अफवाह फैला दी। इसके बाद दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने समर्थकों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। अब मतगणना केंद्र पर एसडीपीओ रंजन कुमार मौजूद हैं। हाजीपुर में मतगणना केंद्र पर मजदूरों को खाना नहीं मिलने पर हंगामा किया गया। इस दौरान काफी देर तक गिनती बाधित रही।

3 नवंबर को हुए चुनाव की चल रही मतगणना
सूबे में तीन नवंबर को हुए पांचवें चरण के मतदान की मतगणना चल रही है। 37 जिलों के 57 प्रखंडों की 848 पंचायतों के प्रत्याशी के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से चल रही है। हाजीपुर की गढ़पुरा पंचायत के मुखिया पद का रिजल्ट जारी हो गया है। यहां सुभाष यादव की पत्नी इंदू देवी ने जीत दर्ज की है। बक्सर प्रखंड की अर्जुनपुर पंचायत से विश्वनाथ राम की जीत हुई है। इसी तरह खुटहा पंचायत से खुशबू देवी ने जीत हासिल की है। नवादा जिला परिषद के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पिंकी भारती अपनी कुर्सी नहीं बचा सकीं। यहां सिंकी देवी ने जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *